त्रिवेन्द्र ने अफसरों के कसे पेंच
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन पर हो रही देरी व लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने दो टूक कहा कि अधिकारी घोषणाओं का मतलब आदेश समझें। घोषणाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए उचित कदम उठाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल जिले के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। बताया गया कि मार्च 2017 से 18 जुलाई तक नैनीताल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 66 घोषणाएं की गई थी। इनमें से 30 पूरी हो चुकी हैं और शेष पर कार्रवाई गतिमान है। घोषणाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मामले की थर्ड पार्टी जांच कराने के निर्देश दिए। इस तरह हल्द्वानी रिंग रोड की घोषणा पर हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिलों से शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में उत्तराखंड के छात्रों के भोजन भत्ते की राशि बढ़ाने की घोषणा का क्रियान्वयन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने भोजन भत्ते की राशि 17.50 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये करने की घोषणा की थी।