आधे घंटे तक खार्इ के ऊपर लटकी रही बस, ऐसे बची सभी यात्रियों की जान
टिहरी : घनसाली- टिहरी मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गंगोत्री से केदारनाथ जा रही एक यात्री बस सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो बैठी और करीब आधे घंटे तक खार्इ के ऊपर लटकी रही। इस दौरान सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया।
जिले के पडागली के पास एक यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गर्इ। दरअसल, पड़ागली के पास सामने से आ रही बस को साइड देने के कारण एक बस का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर निकल गया, जिससे वाहन में बैठे मध्यप्रदेश के 43 यात्रियों की सांसे अटक गयी।
करीब आधे घंटे तक बस इसी तरह लटकी रही। इस दौरान सभी यात्री बस से बाहर निकल आए। जिसके कुछ ही देर बाद बस नीचे गदेरे में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस दौरान सभी यात्री बस से बाहर निकल चुके थे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर मुआयना किया।