ट्रांसपोर्ट हड़ताल छटे दिन भी जारी रही
18000 वर्कर केवल सेलाकुई इंडस्ट्री एरिया में खाली बैठे
देहरादून,। आल इंडिया मोटर कांग्रेस द्वारा आहूत चक्का जाम और हड़ताल आज छ्टे दिन भी जारी रहा जिसका असर पूरे उत्तराखंड और देश की मण्डियों, ट्रांसपोर्ट नगरो छोटी बड़ी इंडस्ट्रीज में भी खुले तौर पर दिखने लगा है। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि चार करोड़ के जी एस टी का नुकसान रोजाना हो रहा है उद्योगों को 800 करोड़ का नुकसान और 18000 वर्कर केवल सेलाकुई इंडस्ट्री एरिया में खाली बैठे है।
लगभग 4300 छोटे बड़े उद्योग केवल उत्तराखंड में ताला लगने की कगार पर है। दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया और पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर कांत सेठी ,इंडस्ट्री एसोसिएशन के स्टेट चौयरमैन राकेश भाटिया एवम उपाध्यक्ष लतीफ चौधरी और युवा दून डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आदि और इनके सब संगठनों ने भी इस चक्का जाम का समर्थन किया है और उत्तराखंड की सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संगठन ने मिलकर आज देहरादुन ट्रांसपोर्ट नगर में बुद्धि सुधि हवन किया और सभी ट्रक मालिकों ड्राइवरो और मजदूरों के लिए भंडारा भी कराया। जिससे सरकार की आंखे खुले और ट्रांसपोर्टर्स की सभी मांगे माने जिससे जल्द से जल्द ये हड़ताल समाप्त करके सभी काम सुचारू हो सके। इस मौके पर अध्यक्ष एच् एस मान, उपाध्यक्ष गुलजार सिंह,महामंत्री अशोक ग्रोवर, ए पी उनियाल मेंबर कोर कमेटी और ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल,शिव कुमार सचिव,राजेश अग्रवाल सह सचिव,संजय,इनके अलावा प्रदेश महासचिव आदेश सैनी,राजकुमार नागपाल,योगेश गंभीर,आनिल शर्मा सचिव, शाहिद,वी लाल,अमन रंधावा,बलूनी जी,धर्मेंद्र बहुगुणा, संजीव,बबलू आदि मौजूद रहे।