लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण किया शुरू
चम्पावत,। आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग चंपावत भी एक्शन मोड में आ गया है। चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों के लिए वाहन व्यवस्था में जुट गया है। मंगलवार को एआरटीओ चंपावत सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर टीएसआई आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में परिवहन विभाग के द्वारा लोहाघाट व चंपावत क्षेत्र में वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। टीएसआई आनंद ने बताया चुनाव ड्यूटी मैं जाने वाले कर्मचारियों के लिए लगभग 300 से 400 वाहनों की आवश्यकता है जिसे देखते हुए एआरटीओ चंपावत के निर्देश पर प्राइवेट टैक्सियों ,स्कूल बसों, केएमओयू की बसों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है उन्होंने बताया इसके अलावा रोड़वेज बसों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले वाहनों के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है।