कार्मिकों को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया
देहरादून, । गांधी रोड स्थित एक स्थानीय होटल में ग्रामीण स्तर पर ग्राम मौहल्ला, स्कूल, तकनीकी कालेजों, सरकारी कार्यालयों, दिव्यांगजन संस्थानों में ईवीएम और वीवीपैट के व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम/गतिविधियों को संपादित करवाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के नामित/तैनात किये गये कार्मिकों को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत हेलमेट/ग्राम्य स्तर पर ईवीएम और वीवीपैट के सम्बन्ध में मतदाता जागरूकता की गतिविधियॉं जनवरी 2019 के अन्त तक अनिवार्य रूप से की जानी है। उक्त के अनुपालन में जनपद के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत सम्मिलित ग्रामीण स्तर पर तहसीलवार प्लान तैयार किया जा रहा है। उक्त गतिविधियों के सम्पादन हेतु ईवीएम और वीवीपैट डेमोस्ट्रेशन प्लान हेतु जनपद में विधानसभा क्षेत्रवार नामित किये गये डी.एल.एम.टी.एस./ए.एल.एम.टी.एस को ईसीआईएल के इंजीनियर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला में ईसीआईएल के इंजीनियर्स और मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार से बताया और उसके पश्चात व्यक्तिगत रूप से डेमो द्वारा व्यावहारिक जानकारी दी गयी। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट के विभिन्न घटक, उनको चालू करने, संचालित करने, सुरक्षा और स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसीजर के बारें में ओवरहैड डेमोस्ट्रेशन द्वारा प्रजेन्टेशन दिया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का भी समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत ने प्रशिक्षण ले रहे सदस्यों से कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को समझना और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न संस्थानों और आम नागरिकों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जागरूक करना है, और लोगों के बीच इन को लेकर जो विभिन्न भ्रान्तियां है को दूर करना है साथ ही उनकी शंका/क्वेरी का भी समाधान करना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी चकराता बृजेश मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।