चलती ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से बचे सैंकड़ों यात्री
महेंद्रगढ़ । दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जंक्शन की ओर जा रही 12457 इंटरसिटी एक्सप्रेस महेंद्रगढ़ जिले के नांवा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर सामने आए कंटेनर ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना रविवार रात लगभग 2 बजे की है। कंटेनर ट्रक अंडरपास की बजाय गैर कानूनी रूप से पटरी के ऊपर से निकलने का प्रयास कर रहा था।
ट्रैन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इमरजेंसी ब्रेक के बावजूद इंजन कंटेनर से जा भिड़ा, लेकिन तब तक रफ्तार धीमी हो चुकी थी। भिड़ंत के बाद कंटेनर में आग लग गई।
इंजन भी आग की चपेट में आ गया, लेकिन यात्रियों की मदद से ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इंजन की आग पर तुरंत काबू पा लिया।
वहीं, कंटेनर ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की समय रहते स्थिति संभालने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा सैकड़ों जानें जा सकती थी। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लगभग 2 घंटे बाद दूसरा ईंजन आने पर ट्रेन को रवाना किया गया।