पुलिस द्वारा बनाये गये यातायात प्लान ध्वस्त,जाम से जूझती रही राजधानी की सड़कें
देहरादून, । सप्ताह के पहले दिन आज दून की सड़कें लगातार जाम से जूझती नजर आयी। त्यौहारी सीजन होने के चलते जहां आम लोगों की आवाजाही सड़कों पर अधिकांश दिखायी दी वहीं पुलिस भी जाम के झाम से परेशान नजर आयी। हालांकि पुलिस के अथक प्रयासों के चलते दोपहर बाद जब इसमें थोड़ा सुधार हुआ तब जाकर आम जन ने राहत की सांस ली।अनलाक-5 होने व त्यौहारी सीजन के चलते जब लोगों ने सड़कों पर आना शुरू किया तो राजधानी दून एक बार फिर जाम के झाम से दो चार होता नजर आया। सप्ताह के पहले दिन आज दून की सड़कों पर जाम अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दिखायी दिया। सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर जब वाहनों की संख्या बढ़ी तो पुलिस द्वारा बनाये गये यातायात प्लान सभी ध्वस्त होते दिखायी दिये। कुछ ही देर में घंटाघर, चकराता रोड, रायपुर रोड, हरिद्धार रोड सहित सभी जगह की सड़कों पर जाम नजर आने लगा। हालांकि यातायात पुलिस द्वारा कुछ ही देर बाद स्थिति को काबू करते हुए यातायात बहाल किया गया। जिसके बाद आम जन ने राहत की सांस ली। त्यौहारी सीजन में हर बार दून की सड़कें जाम से दो चार होने लगती है। इस बार लाकडाउन के चलते जब लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरू हुआ तब किसी को भी यकीन नहीं था कि दून एक बार फिर जाम से जूझने लगेगा। लेकिन समय के साथ ही अनलाक होते होते एक बार फिर दून की संड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया है। जिसका खामियाजा अब आम जनता भुगतने पर बाध्य है।