भारी बारिश के बाद ग्लेशियर में फंसे पर्यटक तीन दिन बाद भी नहीं रेस्क्यू,खराब मौसम से चॉपर नहीं नहीं उड़ा
बागेश्वर । उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुंदरढूंगा ग्लेशियर फंसे पांच पर्यटकों समेत छह लोग तीन दिन बाद भी नहीं निकाले जा सके हैं। रेस्क्यू के लिए आया चॉपर मौसम खराब से नहीं उड़ सका। एसडीआरएफ की टीम जैंतोली से आगे रवाना हो गई हैं। उनके रविवार तक घटनास्थल तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। डीएम और एसपी केदारेश्वर मैदान में डटे हुए हैं। पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने बताया कि सुंदरढूंगा ग्लेशियर में फंसे पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों समेत बाछम गांव के जैकुनी निवासी गाइड खिलाफ सिंह दानू को तीन दिन बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों और दो दिन तक उस बर्फीले तूफान में फंसने के बाद भूखे-प्यासे रहने के बाद बचकर आये पोर्टरों का कहना है कि अब वहां फंसे लोगों में किसी के बचने की उम्मीद काफी कम है लेकिन रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं। मौसम खराब होने के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी चॉपर उड़ान नहीं भर पाया। पैदल गई एसडीआरएफ की टीम जैंतोली पहुंच गई है। इस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बारिश के चलते यह रूट काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। पिंडारी, कफनी और सुंदरढूंगा ग्लेशियरों में फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक निकाला गया है। पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक में जो 33 लोग फंसे थे, रेस्क्यू टीम द्वारा उनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी लोगों का टीम द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है। इन सभी को इनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है।