पर्यटक टिहरी झील को देखकर अति उत्साहित
टिहरी,। इन दिनों टिहरी झील के आसपास सभी होमस्टे व कैम्प कॉटेज तथा सरकारी-अर्द्ध सरकारी गेस्ट हॉउस पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से जहां होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं इससे जुड़े रोजगार से लोगों की आमदनी में बढोतरी हुई है।आजकल टिहरी झील पर बने डोबरा-चांठी पुल पर पर्यटकों की आवाजाही से क्षेत्र में रौनक बनी हुई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य रोजगार से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी का भाव है। लेक व्यू होमस्टे के मालिक कुलदीप पंवार बताते हैं कि, जब से उन्होंने टिहरी झील के पास होमस्टे व कैंप का काम शुरू किया है, हमेशा पर्यटको से बढ़ोतरी हो रही है। और इन दिनों सारे होम स्टे फुल चल रहे है। साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए गढ़वाल का गढ़ भोजन, ट्रैकिंग के दौरान जंगल में पर्यटकों से ही भोजन बनाना, गांव में गाय का दूध निकलवाना, खेती करवाना सहित गढ़वाली व्यंजन बनवाना आदि पर्यटकों को काफी भा रहा है। पर्यटक दशहरे की 2 या 3 दिन की छुट्टी लेकर गांव में डटे हुए हैं। गढ़वाल की वेशभूषा में गांव वालों ने ढोल नगाड़ों के साथ बैठकों का स्वागत किया। ग्राम तिवाड़ गांव में पर्यटकों को रात्रि ढोल नगाड़े से स्वागत किया जा रहा है। दिल्ली, गुड़गांव, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, चंडीगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कोलकाता से आए पर्यटक टिहरी झील को देखकर अति उत्साहित हैं। साथ में ग्रामीणों की ओर से किए जा रहे स्वागत-सत्कार से भी पर्यटकों में खुशी है।