उतराखंड मे महाराष्ट बैंक की आज 11 शाखाएँ सफ़लतापूर्वक कार्य कर रही : विजय कुमार
ऋषिकेश, देहरादून, महाराष्ट बैंक के अधिशासी निदेशक का उतराखंड आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ, वही अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण अनेक मीटिंग को अगले भ्रमण तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि ऋषिकेश शाखा का भव्य उद्घाटन श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी माँन0 वित्त मंत्री उतराखंड के कर कमलो से सम्पन हुआ, इस अवसर पर श्री विजय कुमार जी अधिशासी निदेशक महाराष्ट बैंक मुख्यालय पुणे की गरिमामय उपस्थिति रही, श्री चन्दन राम दास कैबिनेट मंत्री ने अधिशासी निदेशक से अनेक योजनाओ पर विस्तार से वार्ता की, श्री विजय कुमार जी ने बताया कि उतराखंड मे महाराष्ट बैंक की आज 11 शाखाएँ सफ़लतापूर्वक कार्य कर रही है, उतराखंड के हर जनपद मे हमारी शाखाए खोली जायेगी, महाराष्ट मे हम लीडिंग बैंक है, हमारा विश्वास है कि अपने कुशल अधिकारियों, स्टाफ के सहयोग से, और अपने बैंक के हितैषीयो के सहयोग से हम उतराखंड मे भी अग्रणी साबित होंगे, हमारी शाखा करीबन 30 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करेगी, हम सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को धरातल पर अमल करायेंगे, इस अवसर पर श्री विक्रम त्रिपाठी उप महा प्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख तथा चीफ प्रबधक श्री सुरेंद्र शर्मा, प्रबन्धक श्री अंकित शर्मा तथा ऋषिकेश शाखा प्रबन्धक और स्टाफ उपस्थित रहा, श्री त्रिपाठी जी ने अपनी शुभकामनाये व्यक्त की, उतराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी अधिशासी निदेशक को आमंत्रित किया परंतु फ्लाइट का समय हो जाने के कारण अधिशासी निदेशक को जाना पड़ा, वही कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास जी से देहरादून पहुँचने पर मुलाकात कर उनको महाराष्ट से लाया हुआ प्रसाद दिया और उनका स्वास्थ्य जाना, उतराखंड शासन सचिव सचिन कुर्वे समेत अनेक गणमान्य जनों से भी अधिशासी निदेशक की मुलाकात की, ऋषिकेश मे वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा तथा चंद्रशेखर जोशी संपादक “हिमालयायूके” को सम्मानित कर उनकी प्रशंसा की, अधिशासी निदेशक महोदय ने चंद्रशेखर जोशी को बैंक से सम्बन्धित हर कार्य मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और बैंक के प्रति चंद शेखर जोशी के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया इससे पूर्व श्री विजय कुमार जी के हरिद्वार आगमन पर पंतजलि मे उनका भव्य स्वागत हुआ, और श्री विजय कुमार जी ने 500 ब्रह्मचारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित भी किया, योग गुरु बाबा रामदेव तथा पंतजलि के कुलपति आचार्य बाल कृष्ण जी और सीएफओ ने श्री विजय कुमार जी को शाल उड़ा कर सम्मानित किया , वही बैंक की और से बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण जी को बैंक के अधिशासी निदेशक ने सम्मानित किया, उतराखंड पहुचे श्री विजय कुमार जी ने रात्रि विश्राम परमार्थ आश्रम में किया, अपने इस भ्रमण से श्री विजय कुमार जी प्रसन्न चित्त हो गए, और उतराखंड मे महाराष्ट्र बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना की, बैंक के चीफ मैनेजर श्री सुरेंद्र शर्मा और मुख्य शाखा के मैनेजर अंकित शर्मा ने बैंक की प्रगति और अधिशासी निदेशक के भ्रमण को सफ़ल बनाने मे पूरी मेहनत और लगन से कार्य किया, इस अवसर पर चंद्रशेखर जोशी के साथ उतराखंड राज्य गठन के वरिष्ठ आंदोलनकारी नरेंद्र सोटियाल ने अधिशासी निदेशक का स्वागत किया, ज्ञात हो कि गढ़वाल तथा कुमायू मंडल मे भी बैंक का विस्तार होने जा रहा है, सुरेंद्र शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से बैंक को और सर्वव्यापी करने में बहुमूल्य योगदान दिया