अनंत का अनुभव देने के लिए ओप्पो ने प्रीमियम खूबियों वाले Reno4 Pro के साथ नया ट्रेंड शुरू किया
देहरादून । यूज़र्स को ‘अनंत का अनुभव’ प्रदान करने के लिए अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने आज भारत में अपने उपभोक्ताओं के लिए OPPO Reno4 Pro एवं ओप्पो वॉच सीरीज़ प्रस्तुत की। OPPO Reno4 Pro 34,990 रु. के आकर्षक मूल्य में एवं ओप्पो वॉच सीरीज़ 46 मिमी. वैरिएंट के लिए 19,990 रु. तथा 41mmवैरिएंट के लिए 14,990 रु. में मिलेगी। अपने प्रीमियम डिज़ाईन एवं उन्नत टेक्नालाजी के लिए प्रतिष्ठित Reno4 Pro 90 Hz 3D बार्डरलेस सेंस स्क्रीन एवं 65W SuperVOOC 2.0 केसाथ युवा ट्रेंडसेटर्स को अत्यधिक पसंद आएगा। Reno4 Pro 90 Hz 3D कवर्ड डिस्प्ले के साथ भारत की पहली डिवाईस है, जो इस सेगमेंट में प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हुए 34,990रु. में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन अल्ट्रा-स्मूथ, प्रीमियम एवं बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। Reno4 Pro रेनो सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ा रहा हैतथा इनोवेटिव इमेजिंग फीचर्स के साथ स्वयं की अभिव्यक्ति करने के लिए यूज़र्स की रचनात्मकता को सशक्त बना रहा है। Reno4 Pro एवं इसकी उल्लेखनीय परफार्मेंस के साथयूज़र्स ‘अनंत का अनुभव’ लेने में समर्थ बनेंगे।ओप्पो वाच ड्युअल-कव्र्ड एमोलेड डिस्प्ले द्वारा पावर्ड दुनिया की पहली स्मार्टवाच है। यह स्टाईलिश, बहुउपयोगी एवं समझदार है। यह उन उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो अपनास्टाईल खास बनाना चाहते हैं। यह गूगल ऐप्स एवं सर्विसेस के साथ प्रोफेशनल से पर्सनल के बीच आसान स्विचिंग के लिए श्रेष्ठ एक्सेसरी है।इस लान्च के बारे में श्री एल्विस जू, प्रेसिडेंट, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘भारत के बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए एवं अत्याधुनिक टेक्नालाजिकल इनोवेशंस प्रस्तुत करते हुए हम OPPO Reno4 Pro एवं ओप्पो वाच दुनिया में सबसे पहले भारत में लान्च कर रहे हैं। ये दोनों उत्पद बेहतरीन इमर्सिव स्क्रीन, अत्यधिक तीव्र चार्जिंग एवं इनोवेटिव इमेजिंग खूबियों के साथ ग्राहकों की जरूरतों को शानदार तरीके से पूरा करेंगे। हमें विश्वास है कि आज लान्च किए जा रहे हमारे उत्पाद यूज़र्स को व्यवहारिक अनुभव के साथ एक ससंजनपूर्ण परिवेश प्रदान करेंगे और वो खुद की अभिव्यक्ति के लिए ‘अनंत का आभास’ प्राप्त कर सकेंगे।’’