रविवार को तिवारी का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट पर किया जाएगा
हल्द्वानी । उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व सीएम पंडित नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से आज शाम 5 बजे पंतनगर और फिर वहां से हल्द्वानी लाया जाएगा। जनता के दर्शनों के लिए शव को रविवार को सर्किट हाउस हल्द्वानी में रखा जाएगा। दिन में 1 बजे के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट पर किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआईपी के अाने की उम्मीद है।
आम जनता को दर्शन कराने की रूपरेखा तय करने के लिए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एडीएम हरबीर सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव एनडी तिवारी के पारिवारिक सदस्य दीपक बल्यूटिया के घर गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि ध्रुव रौतेला ने दीपक बल्यूटिया की बात सीएम से कराई। एनडी तिवारी के अंतिम संस्कार कराने के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था दीपक बल्यूटिया करेंगे। दीपक बल्यूटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके किसी अन्य रिश्तेदार की मौत की वजह से उनके घर में अंतिम दर्शनों के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है।