तिवारी की मौत : पुलिस का मास्टरस्ट्रोक खोलेगा राज
नई दिल्ली। पुलिस करेगी रोहित तिवारी की मौत का खुलासा पुलिस को जांच में मिली है अहम जानकारी कांग्रेस नेता और उत्तराखंड व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सोमवार शाम फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। इसमें भी रोहित की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि रोहित की हत्या तकिए से गला व मुंह दबाकर की गई है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को अपराध शाखा की टीम अपूर्वा को एम्स ले गई। वहां नाखूनों व बाल के नमूने लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए। पुलिस ने अपूर्वा के अलावा दो और लोगों के हाथों के नाखूनों के नमूने लिए हैं।हम इसे ही पुलिस का मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं। दरअसल, रोहित की गर्दन पर हल्के रगड़ के निशान मिले हैं। उसके हाथ पर भी एक निशान था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने रोहित का गलाया दबा कर भी हत्या की हो सकती है।