300 कारोबारी और डॉक्टरों ने छोड़े मोबाइल, 168 घंटे रहेंगे मौन
इंदौर। रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल में आयोजित गंभीर ध्यान साधना शिविर में 10 राज्य के 300 लोगो ने मोबाइल, लैपटॉप के साथ इलेक्ट्रीक उत्पाद का इस्तमाल छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने मौन धारण कर लिया जो 168 घंटे तक रहेंगा। आवश्यक होने पर बातचीत के लिए पर्ची का सहारा ले रहे हैं।
इन्हें ध्यान का पाठ ध्यान साधना पर शोध करने वाले श्रमण संघ के प्रमुख 76 वर्षीय आचार्य डॉ. शिवमुनि सीखा रहे हैं। शिविर में प्रदेश सहित पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश साधक भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति के जैनेश्वर जैन ने बताया कि इलेक्ट्रानिंक उपकरण मोबाइल, लैपटाप, टेबलेट आदि का सात दिन तक त्याग कर चुके हैं। सभी सात दिन यानि 168 घंटे मौन रहकर ध्यान की बारीकियां सिख रहे हैं।