विभागीय मंत्री के कॉलेज में सड़ रही हजारों साइकिलें,

देहरादून, । जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जीरो टोलरेंस का नारा देने वाली सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा गत वर्ष लगभग 20000 घटिया साइकिलें करोड़ों रुपए में खरीद कर घोटाले को अंजाम देने का आरोप मोर्चा द्वारा लगाया था। यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उक्त घोटाले में विभागीय मंत्री की विश्वासपात्र, जिनको बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर सचिव पद का तोहफा दिया गया है, ने सांठ-गांठ कर हजारों गरीब श्रमिकों को घटिया सामान यथा साइकिलें, सोलर लालटेन, छाता, औजार, सिलाई मशीन फर्जी तरीके से वितरण कर करोड़ों रुपए का घालमेल करने का काम किया है। इस वित्तीय वर्ष में भी घटिया सामान की खरीद-फरोख्त एवं फर्जी वितरण जारी है। नेगी ने कहा कि विभागीय मंत्री के कॉलेज में हजारों साइकिले व सामान खुले छत के नीचे सड़ता रहा, लेकिन सबने मोटी कमीशन खाकर अपने कुकृत्य को अंजाम दिया। मोर्चा त्रिवेंद्र सरकार को खुली चेतावनी देता है कि अगर उसमें थोड़ी भी शर्म बाकी है तो इस घोटाले की जांच कराएं वरना जीरो टोलरेंस नामक जुमले का त्याग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *