तेज वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, खुली है पुलिस की तीसरी आंख

देहरादून । बाइक या कार लेकर अगर तेज रफ्तार का रोमांच उठाने की इच्छा हो रही है तो सावधान होने की जरूरत है। पुलिस ने शहर में प्रवेश करने और बाहर निकलने के रास्तों पर स्मार्ट खुफिया कैमरे लगा रखे हैं। यहां से गुजरने पर रफ्तार निर्धारित गति सीमा से दो चार किलोमीटर भी अधिक रही तो चालान होना तय है। चालान का पता भी आपको तब चलेगा, जब तीन चार दिन बाद उसकी रसीद बाय पोस्ट घर पहुंचेगी। कोरोना काल से पहले तक पुलिस ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग समेत यातायात नियमों की अनदेखी पर मैनुअली चालान काटती थी। इसमें समस्या यह थी, पुलिस के चेकिंग पॉइन्ट से हटते ही फिर से मनमानी शुरू हो जाती थी। जिससे हादसों का खतरा हर वक्त बना रहता था। इसे देखते हुए डीआइजी अरुण मोहन जोशी के प्रयास से यातायात पुलिस ने शहर के आधा दर्जन स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर सुविधा वाले कैमरे फिट कर दिए हैं। जो यातायात नियम की अनदेखी को स्वत्रू पकड़ लेंगे और स्वचालित चालान कट कर संबंधित वाहन स्वामी के पते पर भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *