राज्यभर में जिन लोगों के पास होम आइसोलेशन के लिए घर पर अलग कमरा नहीं है, उन्हें कोविड सेंटरों में रखा जाएगा:सचिव-स्वास्थ्य
देहरादून। राज्यभर में जिन लोगों के पास होम आइसोलेशन के लिए घर पर अलग कमरा नहीं है, उन्हें कोविड सेंटरों में रखा जाएगा। सचिव-स्वास्थ्य अमित नेगी ने यह आदेश कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में जिन संक्रमित व्यक्तियों के पास रहने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था नहीं है, उन्हें नजदीकी कोविड सेंटरों में रखा जाएगा। सभी डीएम और सीएमओ को यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घर पर बाकी परिजनों को भी संक्रमित होने से बचाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने सभी कोविड सेंटरों में बिजली-पानी, भोजन, दवा की पर्याप्त व्यवस्था को भी कहा। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना से रिकार्ड 197 मरीजों की मौत हो गई।मौत के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत हुई। जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 27 और रुद्रपुर जिला अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा एसडीएच रुड़की में 16, राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 12, एम्स ऋषिकेश में 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा राज्य के कई अन्य अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हुई हैं। एक ही दिन में दो सौ के करीब मरीजों की मौत से सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बेचैनी बढ़ रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मृतकों की संख्या में मामूली कमी आ रही थी। शुक्रवार को भी हरिद्वार के एक अस्पताल के पुराने आंकड़े आने से मरने वालों की संख्या बढ़ी थी। लेकिन शनिवार को अचानक बड़ी संख्या में मौत होने से हडकंप मचा हुआ है।