जिनसे कार खरीदते थे, उन्हें बेचते हैं : मोदी
भारत की व्यावसायिक प्रगति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उगांडा में भारतीय मूल के लोगों से कहा कि आज हम उन देशों को कार बेचते हैं जिनसे कभी हम खरीदा करते थे। इसी तरह कितने ही अन्य सामान हैं जो हम बाहर से मंगाते थे लेकिन अब मेड इन इंडिया के वे सामान विदेशों में भेजे जा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ अपना उपग्रह बनाता ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के उपग्रह प्रक्षेपित कर रहा है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की यह बहुत लम्बी छलांग है। इस प्रकार धरती समुद्र और आकाश-तीनों क्षेत्रों में भारत ने तेजी से विकास किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत एक वैश्विक उत्पादन केंद्र और स्टार्टअप हब के तौर पर उभर रहा है। भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन समेत अनेक ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को आज उन देशों को बेचा जा रहा है, जहां से कभी हम ये सामान आयात करते थे। युगांडा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय इस्पात का इस्तेमाल कर आज भारत रेल पटरियों, मेट्रो ट्रेन कोच और उपग्रह का निर्माण खुद कर रहा है। मोदी ने भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में कहा कि भारत उत्पादन का केंद्र बन रहा है। कार्यक्रम में युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी भी थे। उन्होंने उल्लेख किया कि विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने हाल में उत्तर प्रदेश में अपना उत्पादन संयंत्र खोला है।