हरिद्वार के सभी छह विकास खण्डों में वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया : DM
हरिद्वार । उत्तराखण्ड के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने कलक्ट्रेट वी0सी0 रूम से वर्चुअल माध्यम से आयोजित ’’संवाद कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत संवाद स्थापित किया। संवाद कार्यक्रम उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के 95 ब्लाॅकों में वर्चुअल माध्यम से आयोजित गया था, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सभी जनपदों के सदस्यों ने मा0 मुख्यमंत्री से सीधे संवाद स्थापित किया। हरिद्वार के सभी छह विकास खण्डों में वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरिद्वार से सार्थक स्वयं सहायता समूह की श्रीमती पूनम शर्मा ने मा0 मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा समूह कई तरह के प्रसाद बनाता है। मां मंशा देवी के लिये अलग तरह का, मां चण्डीदेवी के लिये अलग तरह का तथा मां गंगा-हरकीपौड़ी के लिये हरिद्वारम् नाम से प्रसाद आकर्षक पैकेटों में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे समूह से छह ग्राम संगठनों के 60 महिलायें जुड़ी हैं। इलाइची दाना, बिन्दी आदि बनाने के लिये मशीनें लगी हुई हैं, जिससे अब प्रसाद बनाने में काफी सुविधा हो रही है। संवाद के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने श्रीमती पूनम शर्मा से पूछा कि अपने समूह को और बढ़ाने में आपकी क्या योजना है। इस पर श्रीमती पूनम शर्मा ने मा0 मुख्यमंत्री को बताया कि काफी सारी महिलायें हमारे समूह से जुड़ना चाह रही है, जिन्हें हम शीघ्र ही अपने समूह में शामिल करके विकास की राह दिखायेंगे। संवाद कार्यक्रम में सुश्री विमला जोशी, राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह, सुश्री रेनू चैहान, महिला शक्ति स्वयं सहायता समूह, श्री रूख्शार, हुसैन स्वयं सहायता समूह, लकी स्वयं सहायता समूह, श्री नीरज, सुश्री पूनम तोमर, श्री संस्कार, श्री नमन ग्राम संगठन से, सुश्री राखी, सुश्री पूजा, सुश्री निकिता अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने-अपने आकर्षक उत्पादों का स्टाॅल भी लगाया था। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, नगर मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल, जिला विकास अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नवनीत घिल्डियाल आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।