विस सत्र को लेकर ये है व्यवस्था नीति
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक दो ग्रुपों में बैठेंगे। विधानसभा के मुख्य मंडप में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है जबकि 30 विधायकों के लिए 107 नम्बर कक्ष में व्यवस्था बनाई हैं। हालांकि विधायक जहां भी बैठेंगे वह सदन का ही हिस्सा माना जाएगा। विदित है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत दो गज की दूरी को अनिवार्य किया गया है। राज्य विधानसभा के हॉल में दो गज दूरी के हिसाब से सभी विधायकों के लिए बैठने की जगह नहीं है। ऐसे में पिछली बार की तरह इस बार भी प्रकाश पंत भवन का 107 नम्बर कक्ष सदन के रूप में चिह्नित किया गया है। इस कक्ष में 30 विधायकों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को विधानसभा सत्र की तैयारियों के तहत सदन की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बताया कि 40 विधायक सदन के अंदन जबकि 30 विधायकों के बैठने के लिए 107 नम्बर कक्ष में बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के लिए 120 नम्बर कक्ष आरक्षित किया गया है वहां ऑडियो, वीडियो सुविधा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए विधानसभा परिसर में टेंट लगाया जाएगा जिसमें लाइव प्रसारण की सुविधा होगी। विधानसभा परिसर में शनिवार को योग सत्र आयोजित हुआ जिसमें विधानसभा के कर्मचारियों ने योग किया। कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य डॉ शिल्पा ने कहा है कि योग जीवन जीने का दर्शन है । जीवन शैली कैसी होनी चाहिए आपका आचार, विचार, व्यवहार कैसे होना चाहिए यह सब योग के माध्यम से सीखी जा सकती है। कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, दीपचंद्र, किशोर पांडे, भारत चौहान, पुष्कर रौतेला, हिमांशु त्रिपाठी, सुंदर सिंह धानिक, राजेंद्र प्रसाद, राजेश उनियाल, सरस्वती , मीनादेवी आदि सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।