जब Salman-Shahrukh कर रहे थे एक साथ शूटिंग, जानें क्या हुआ ट्यूबलाईट के सेट पर
मुंबई। फिल्म ‘ट्यूबलाईट’ में शाहरुख़ खान का एक अहम् कैमियो रोल है। इस बारे में कबीर खान ने विस्तार से बताते हुए कहा कि वह फिल्म में कोई ऐसा कैमियो नहीं डालना चाहते थे, जो सिर्फ गिमिक के लिए फिल्म का हिस्सा हो। कबीर ने बताया कि उन्होंने शाहरुख़ खान को ध्यान में रखते हुए यह किरदार स्पेशली गढ़ा है।
कबीर बताते हैं कि उनकी चाहत नहीं थी कि कोई स्टार यूं ही फिल्म में आये और फिर चला जाए। इससे फिल्म को पब्लिसिटी मिल जाए, इसकी कोई कोशिश नहीं की। उन्होंने बाकायदा शाहरुख़ के किरदार का ऐसे निर्माण किया, ताकि फिल्म की कहानी में भी उस किरदार की अहमियत नजर आये। तो दर्शक फिल्म में यह बात देखेंगे कि शाहरुख़ का किरदार किस तरह सलमान के किरदार में पूरी फिल्म में मदद करता है। भले ही शाहरुख़ का स्क्रीन अपीयरेंस कम देर के लिए हो, पर पूरी कहानी में उनका कनेक्शन होगा।
कबीर ने कहा कि जिस तरह का यह कैमियो था, उसके लिए किसी ऐसे ही स्टार की जरूरत थी, जो सलमान के स्टारडम से मैच करे। तो ऐसे में शाहरुख़ खान के अलावा किसकी परिकल्पना की जा सकती थी। सो, मैंने सलमान से कहा, सलमान ने कहा कि ब्रिलियंट आइडिया है। सलमान ने तुरंत फोन किया।
कबीर कहते हैं कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती और रिलेशनशिप सेंसेक्स की तरह कभी ऊपर कभी नीचे होती रही है। काफी समय से दोनों एक साथ परदे पर नहीं आये थे। ऐसे में दोनों को इस तरह एक साथ एक फ्रेम में फिल्माना काफी अच्छा अनुभव था। कबीर ने बताया कि जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त पूरा क्रू सिर्फ दर्शक बन कर दोनों को देख रहा था। चूंकि यह वाकई हिंदी सिनेमा का आइकोनिक मोमेंट था। जब दो सुपरस्टार एक साथ एक फ्रेम में थे।
कबीर ने यह भी बताया कि दोनों की बॉन्डिंग देख कर काफी मजा आया था। बताते चलें कि शाहरुख़ कबीर खान के कॉलेज के दिनों में सीनियर थे और शाहरुख़ के नोट्स लेकर कबीर खान ने पढ़ाई की थी।