सम्मन व वारंटों की तामिली में लापरवाही न बरती जाएःदिलीप सिंह कुंवर
देहरादून,। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की गई अपराध गोष्ठी में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थानों में प्राप्त होने वाले सम्मन व वारंटों की तामिली में लापरवाही की जा रही है, थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करें कि थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले सम्मन व वारंटो की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी क्षेत्राधिकारी नियमित रूप से थानों से सम्मन वारंट की तामीली की रिपोर्ट प्राप्त कर इसकी समीक्षा करें। एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 27 फरवरी से 1 माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी क्षेत्राधिकारी इस संबंध में अपने सर्किल के थानों पर जाकर अधिनस्त अधिकारियों को ब्रीफ कर अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर, साथ ही नियमित रूप से इसकी समीक्षा करें। पुलिस लाइन मंें आयोजित इस अपराध गोष्ठी में जनपद के राजपत्रित अधिकारियांे तथा थाना प्रभारियों ने भाग लिया। आगामी होली के पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर ले, साथ ही पूर्व में पर्व के दौरान हुए विवादों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध समय से निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अपने अपने थाना क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्व के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें। विगत दिनों हरिद्वार क्षेत्र में पटाखों के गोदाम में आग लगने से जनहानि होने की घटनाएं प्रकाश में आई है। अतः सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर ले, जहां आबादी के बीच पटाखों के गोदामध् दुकाने स्थित है तथा संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें जल्द से जल्द वहाँ से हटवाना सुनिश्चित करें।पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिसके दृष्टिगत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने की आवश्यकता है। अतः सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों पर मौजूद आपदा राहत सामग्री को चैक करते हुए यदि किसी अन्य सामग्री की आवश्यकता हो तो संबंधित अधिकारी के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करे। काफी लोगों द्वारा मंदिरों व मस्जिदों में लाउडस्पीकर के बजने से संबंधित शिकायतें की जा रही हैं। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उच्चतम न्यायालय द्वारा इस संबंध में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। भू माफियाओं की संपत्ति जब्तीकरण हेतु दिए गए आदेशों में कुछ थाना प्रभारियों द्वारा अभी तक संपत्ति के चिन्हीकरण की कार्रवाई नहीं की गई है। अतः जिन थाना प्रभारियों द्वारा अभी तक चिन्हीकरण की कार्यवाही नहीं की गई है, वह तत्काल ऐसी संपत्ति को चिन्हित करते हुए उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उनकी संपत्ति जब्तीकरण कराने हेतु जिलाधिकारी देहरादून से पत्राचार किया जा सके। प्रत्येक थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि जमीन संबंधी विवादों में पुलिस किसी भी दशा में पार्टी ना बने, यदि किसी थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी किसी भी विवाद में किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो ऐसे पुलिसकर्मी के साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करने के सरकारी वाहनों पर लगी एमडीटी किसी भी दशा में ऑफ न हो यदि आकस्मिक रूप से चैक करने पर कोई एमडीटी ऑफ पाई जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान चलाकर गौरा शक्ति एप के सम्बन्ध में सभी महिलाओं को जानकरी दी जाये, इसका प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाये।