फिर खुलेंगी कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलं , बोर्ड में भी हड़कंप
देहरादून, । भवन एवं कर्मकार सन्निमाण कल्याण बोर्ड में हुई खरीद को लेकर सरकार फिर से जांच कराने जा रही है। इसके तहत राज्य में 2017 से 2022 तक की सभी खरीद की ऑडिट की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस जांच के जरिए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की घेराबंदी की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार साइकिल खरीद से लेकर राशन कार्ड बंटवारे के मामले तक में फाइलें खंगाली जाएंगी। इसके लिए विभाग से पूरा ब्यौरा भी मांगा जा रहा है। पूर्व में भी इन मामलों को लेकर जांच हो चुकी है। जिस पर कुछ खास कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। अब एक बार फिर नए सिरे से जांच की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार 5 सालों के रिकॉर्ड को लेकर बोर्ड में भी हड़कंप मचा हुआ है। खरीद की गई समाग्री का बंटवारा कहां-कहां किया गया, इसका ब्यौरा जुटाने में बोर्ड के कर्मी जुट गए हैं। हालांकि, इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले भी उनकी तरफ से किसी भी तरह की कोई अनियमितता न होने की बात कहते रहे हैं। हरक सिंह रावत का कहना है कि इस मामले में विभाग द्वारा खरीद और उसके बाद जिन लाभार्थियों को सामान बांटा उसकी जिम्मेदारी श्रम विभाग के इस्पेक्टर्स को दी गई थी। ऐसे में किसी भी स्तर से सरकार जांच करा ले उनके स्तर पर कोई भी अनियमितता नहीं मिलने वाली है।