फिर उठा असहिष्णुता का मुद्दा, जय श्रीराम के नारे को लेकर 49 हस्तियों ने पीएम को लिखा खत
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के बाद देश की सत्ता पर एक बार फिर काबिज मोदी सरकार ने 50 दिन पूरे हुए हैं। लेकिन देश में एक बार फिर से असहिष्णुता का शोर जोर पकड़ने लगा है। खबरों के अनुसार फिल्म जगत से जुड़े 49 हस्तियों ने असहिष्णुता के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है। इन फिल्मी हस्तियों में गैंग्स ऑफ वासेपुर के निदेशक अनुराग कश्यप, मांझी द माउंटेन मैन और रंगरसिया जैसी फिल्मों के निदेशक केतन मेहता के अलावा गुरु और रावण जैसी फिल्मों के निदेशक मणिरत्नम और लेखक रामचंद्र गुहा जैसे नाम मिल हैं। सूत्रों के अनुसार चिट्ठी में लिखा कि भड़काने के लिए जय श्री राम के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी से एक ऐसा माहौल बनाने की मांग की है, जहां असंतोष को कुचला नहीं जाए और देश एक मजबूत राष्ट्र बने।