पति-पत्नी गए काम पर, दिनदहाड़े चोरों ने खंगाल दिया घर
देहरादून : दून में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने सहस्रधारा रोड पर दिनदहाड़े बंद घर को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। घटना के वक्त घर के सदस्य अपने-अपने काम पर गए हुए थे। उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सहस्रधारा रोड आइटी पार्क के समीप अमित विहार है। यहां गौरव गुप्ता अपनी पत्नी स्वाति के साथ रहते हैं। गौरव गुप्ता एमआर जबकि पत्नी स्वाति एक स्कूल में टीचर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी सुबह कार्यस्थल चले गए थे।
दिन में स्वाति घर आई तो घर का गेट खुला हुआ था। गेट के अंदर जाकर देखा तो स्वाति के होश उड़ गए। मुख्य दरवाजों के चटकनी टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरों में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। आलमारी व दराज खुले हुए थे।
यहां तक कि चोरों ने किचन और मंदिर को भी पूरी तरह से खंगाल रखा था। स्वाति ने तुरंत इसकी सूचना अपने पति गौरव गुप्ता के साथ ही पडोसियों और पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर थाना रायपुर पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और घर का जायजा लिया।
पीड़ित के मुताबिक चोर घर से साठ हजार से अधिक नकदी और सोने, चांदी व डायमंड के लाखों रुपये के जेवर उड़ा लिए। उधर, पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी।
घर में रखे थे कलेक्शन के पैसे
पीड़ित गौरव गुप्ता एमआर का काम करता है। उसके मुताबिक यह पैसे उसके कलेक्शन के थे। जो उसने घर में रखे थे और कंपनी को सौंपने थे।