साइकिल यात्रा करने वाले रूह फाउंडेशन के युवाओं ने सीएम से की भेंट
देहरादून,। आदि कैलाश तक साइकिल यात्रा करने वाले रूह फाउंडेशन के युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अपने अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावनाओं पर भी अपने सुझाव दिये। मुख्यमंत्री ने इनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इस प्रकार के अभियानों से हमें देश के लिये कुछ करने की ऊर्जा का संचार करते हैं। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में तुषार डोरा, ज्योतिरादित्य गर्ब्याल, दीपक सावंत, युवराज गुरूंग, सूर्य कमल शामिल थे।