डोबरा-चांठी पुल से युवक ने टिहरी झील में लगाई छलांग
टिहरी, । डोबरा-चांठी पुल से सोमवार को एक युवक ने टिहरी झील में छलांग लगा दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोट एंबुलेंस के सहारे आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक की जान बचाई। अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।सुबह करीब साढ़े नौ बजे के दौरान पुल के आस-पास मजदूर और अन्य कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, इस दौरान अचानक एक युवक ने डोबरा-चांठी पुल से बांध की झील में छलांग लगा दी। मजदूरों की नजर पड़ी तो वहां शोर मच गया। पुल कंट्रोल रूम ऑपरेटर रवि पैन्यूली ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। वहां से झील चौकी को सूचना दी गई।झील चौकी से कांस्टेबल दिनेश तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद 108 बोट एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से झील में छलांग लगाने वाले अजय राज (20) पुत्र मानवेंद्र सिंह निवासी भरपुरिया कोतल प्रतापनगर का रेस्क्यू कर कोटी कॉलोनी पहुंचाया। वहां से उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बौराड़ी भर्ती कराया गया। कोटी कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र रावत ने बताया कि अस्पताल में युवक की स्वास्थ्य जांच करने के बाद सामने आया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसे परिजनों को सौंप दिया था। उन्होंने बताया कि झील में कूदने के कुछ देर तक युवक तैरता रहा। इस बीच राहत एवं बचाव टीम के मौके पर पहुंच जाने से उसकी जान बचा ली गई।