रैणी आपदा के जख्म आज भी हरे
जोशीमठ,। 7 फरवरी 2021 को जोशीमठ विकासखंड के रैणी क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा को 1 साल बीत चुका है, लेकिन सुरंग के अंदर से शव मिलने का सिलसिला जारी है। एनटीपीसी कंपनी द्वारा सुरंग से मलबा साफ करने का काम अब भी जारी है और इसी बीच पिछले कुछ दिनों में लगातार शव मिलने से एक सनसनी सी फैल गई है। एनटीपीसी के मलबा सफाई कार्य के दौरान तपोवन विष्णुगाद हाइड्रो प्रोजेक्ट की साइट पर पिछले एक हफ्ते के भीतर तीन शव मिल चुके हैं। इनमें से आखिरी शव बीते सोमवार यानी 21 फरवरी को बरामद किया गया।
एनटीपीसी ने हाल में जो शव बरामद किया, उसकी पहचान 22 वर्षीय रोहित सिंह के रूप में की गई है। रोहित जोशीमठ के पास ही किमाणा गांव का रहने वाला बताया गया है, जो ऋत्विक कंपनी का कर्मचारी था। इस कंपनी को एनटीपीसी ने हायर किया था। इससे पहले एक हफ्ते के भीतर दो शव और बरामद किए जा चुके हैं। ऋषिकेश के रहने वाले और ऋत्विक के इंजीनियर गौरव प्रसाद के साथ ही रविग्राम के रहने वाले 25 वर्षीयय दीपक टम्टा की लाश भी एनटीपीसी को तब मिली, जब सुरंग से मलबा हटाने का काम किया जा रहा था।