प्रभु यीशु मसीह के मार्गों पर चलकर ही दुनिया बदल सकती है : नवप्रभात

विकास नगर‌ – पछवा दून क्रिश्चियन लीडर्स एसोसिएशंस ने एबेनजर प्रेयर हाउस चर्च सेलाकुई में यीशु मसीह के जन्म उपलक्ष में कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने कहा कि दुनिया की बिगड़ी स्थिति को अगर सुधरे जा सकता है तो प्रभु यीशु मसीह के मार्गों पर चलना होगा पास्टर जॉन पीटर ने प्रार्थना से शुभारंभ किया तथा पवित्र बाइबल से पास्टर बिहारी लाल ने वचन को सभा में बाटा वचन में इस प्रकार लिखा कि पिता परमेश्वर ने जगत से इतना प्यार किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र यीशु मसीह बलिदान होने दिया ताकि जो कोई उसे पर विश्वास करें वह आनंद जीवन पाए साथ ही पास्टर सुंदर सिंह चौहान ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा समाज मैं एकता और समाज के लिए आवाज बुलंद करने पर जोर दिया कार्यक्रम में मसीही गायक राजेश डुंगरिया गीतों की प्रस्तुति की जिसको सभी ने सराया कार्यक्रम में बच्चों ने भी सुंदर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की कार्यक्रम संचालन पास्टर मनियाल मसीही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पास्टर के के शर्मा पास्टर मनोहर सिंह पोस्टर संदीप कुमार पास्टर सूरज शाह भारत सिंह पा इमानुएल पा प्रवेश कुमार पा प्रदीप कुमार पा सतेंद्र भट्ट एवं संजीव शर्मा उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *