नशे के सौदागरों और नशाखोरों को चिन्हित करने का काम शुरू
विकासनगर, । जीवनगढ़ में नशे कि खिलाफ अभियान के तहत ग्रामीणों ने नशे के सौदागरों और नशाखोरों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। मेडिकल स्टोरों की आड़ में ड्रग्स सप्लाई करने वालों और नशा बेचने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने संकल्प लेकर कहा कि ऐसे समाज विरोधी लोगों को कानून की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। जीवनगढ़ धर्मशाला में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकना होगा। इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों, युवाओं और अभिभावकों को आगे आना होगा, तभी नशे पर रोक लगाई जा सकेगी। गांव की गली मोहल्लों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जीवनगढ़ गांव को नशामुक्त किया जाएगा। बैठक में अरविंद चैहान, परवेज, सबीर, विजय, मुस्तकीम, रियाशत, उमेश, मनोज सिंह गजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।