आगामी नगर पालिका चुनाव डोईवाला में रोचक रहने वाला है : राजू मौर्य
देहरादून, विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरी ऐसा लग रहा था जैसे आम आदमी पार्टी सत्ता के बेहद करीब है पार्टी के प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा खासकर की डोईवाला विधानसभा चुनाव का मुकाबला बेहद रोचक रहा पार्टी ने अपने तेजतर्रार नेता राजू मौर्य को चुनाव मैदान में उतारा जो क्षेत्र में काफी सक्रियता रखते थे यहां पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जो कि वर्तमान विधायक थे चुनाव मैदान में थे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जोरदार धमक बनाए हुए थे ऐसे में आम आदमी पार्टी की मजबूत स्थिति के कारण चुनाव से एंड वक्त पहले यह दोनों बड़े नेता चुनाव मैदान से भाग खड़े हुए आम आदमी पार्टी की बिजली गारंटी और उसके बाद रोजगार गारंटी ने भाजपा कांग्रेस की परेशानी बढा दी थी राजू मौर्य ने लगातार तेजी से सक्रियता दिखाते हुए इन दोनों बड़े नेताओं के दांत खट्टे कर दिए थे और आखरी में यह हुआ कि यह दोनों ही नेता चुनाव मैदान से पलायन कर गए बहुत रोचक मुकाबला होने के बावजूद आम आदमी पार्टी प्रदेश में कोई स्थान नहीं बना पाई लेकिन चुनाव बीतने के बाद भी डोईवाला विधानसभा में पार्टी के प्रवक्ता और विधायक प्रत्याशी रहे राजू मौर्य ने अपनी सक्रियता बनाए रखी इस को देखते हुए आगामी नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने पहले उनके नजदीक विजय पाठक को प्रदेश सचिव बनाते हुए डोईवाला विधानसभा का प्रभारी बनाया और अब खासी रणनीति के तहत राजू मौर्य को डोईवाला विधानसभा का प्रभारी बना दिया इससे आगामी निकाय चुनाव का मुकाबला रोचक होना तय माना जा रहा है राजू मौर्य के अनुसार डोईवाला नगर पालिका के लिए पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी तलाश रही है कई सीटों पर पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ समाजसेवी पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं अब देखना यह होगा कि जिस तरह तेजी से पूरे देश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है और अगले महीने गुजरात और हिमाचल में चुनाव है इनमें पार्टी की क्या स्थिति रहती है जो भी हो आगामी नगर पालिका चुनाव डोईवाला में रोचक रहने वाला है