आराघर चौकी प्रभारी राजेश असवाल के नेतृत्व में चोरी की घटना का चन्द घन्टें में खुलासा
देहरादून। आज 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई के चंद्र रोड डालनवाला में एक निर्माणाधीन बंद घर से कुछ सामान चोरी हुआ है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीमें बनाकर क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा मुखबिर खास मामूर किए गए इस बीच वादी श्री अमरदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी 24 ई0सी0 रोड थाना डालनवाला देहरादून द्वारा इस बाबत चौकी हाजा आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 218/20 धारा 457/380 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। अज्ञात चोर की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया साथ ही पुराने चोरों की जानकारी की गई तो सीसीटीवी में एक युवक चोरी का सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया क्षेत्र में सीसीटीवी से प्राप्त शख्स के बारे में जानकारी की गई तो जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति राहुल बिष्ट है जो पंचपुरी कॉलोनी रायपुर में निवास करता है मुखबिर खास से सूचना मिली की उक्त व्यक्ति अभी-अभी चंद्र रोड लोहे के पुल के पास खड़ा है मुखबिर खास की सूचना पर राहुल बिष्ट पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट निवासी पंचपुरी कॉलोनी चंद्र रोड थाना रायपुर देहरादून को चंद्र रोड लोहे के पुल पर पकड़ा गया पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि उसी ने रात्रि के समय चंद्र रोड मैं निर्माणाधीन बंद घर की खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर सामान चुराया है तथा चुराया हुआ सामान उसने सूरज बस्ती जाने वाले रास्ते मैं खाली प्लॉट में झाड़ियों में छुपा कर रखा है पकड़े गए व्यक्ति राहुल उपरोक्त की निशानदेही पर सूरज बस्ती जाने वाले रास्ते के पास खाली प्लॉट मैं झाड़ियों से 20 किलो मरीन वाटर प्रूफ फेविकोल की एक बाल्टी व 12 रोल मास्किंग टेप व दो पैकेट फासनर स्क्रू बरामद किया गया।