सरकार ने जो जिम्मेदारी दी ईमानदारी से निभाई जाएगी: शादाब

15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुत्तफ़ प्रदेश उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया कार्यभार
भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूद
देहरादून । पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुत्तफ़ प्रदेश उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने शुक्रवार को समिति के प्रदेश कार्यालय अल्पसंख्यक निदेशालय में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस विश्वास के साथ उन्हें सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाया जाएगा ।
15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुत्तफ़ प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शादाब शम्स भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय पहुंचे । निदेशालय पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि वह सरकार और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच सेतु का काम करेंगे। शादाब ने कहा कि धर्म या जातिवाद की नहीं बल्कि विकासवाद की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा 1
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक सुरेश चंद जोशी ने नवनियुत्तफ़ उपाध्यक्ष शम्स को कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उपाध्यक्ष 15 सूत्रीय शम्स ने कहा कि उन्हें सरकार में जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी संगठन और मेयर सुनील उनियाल गामा का विशेष रुप से आभार व्यत्तफ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि वे 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी इमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और अल्पसंख्यकों के बीच सेतु का काम करेंगे। शम्स ने कहा कि धर्म या जातिवाद की लड़ाई नहीं बल्कि विकासवाद की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा । शम्स ने कहा कि प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा । इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला, चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग डॉ- आरके जैन, एंग्लो इंडियन प्रतिनिधि जॉर्ज आईवन ग्रेगरी मैन, चेयरमैन उत्तराऽंड मदरसा बोर्ड ए आर रहमान, उत्तराऽंड मदरसा बोर्ड टास्क फोर्स के अध्यक्ष ऽतीब अहमद, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद , नवनियुत्तफ़ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ- देवेंद्र भसीन, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्टð, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रितु मित्र, गढ़वाल संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा गुलफाम शेऽ, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रईस ऽान, पार्षद आफताब अहमद, इलियास अंसारी, ऽालिद मंसूरी, अफजाल अली, अब्दुल वहाब ऽान सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *