बुनियादी ढांचे में निर्माण की प्रक्रिया जारी रहे: अरुण जेटली
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आधारभूत ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया को जारी रखा जाए। साथ ही वित्त मंत्री ने रेलवे में निवेश के स्तर को और बढ़ाने पर बल दिया है।
फिक्की की सालाना आम सभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अभी बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में दुनिया में सर्वाधिक निवेश भारत में हो रहा है। इस स्तर को अभी बरकरार रखने की आवश्यकता है। इसके तहत रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें भी स्टेशनों और सुपर फास्ट व बुलेट ट्रेन पर निवेश को प्राथमिकता देनी होगी।
उन्होंने बैंकों में भारी मात्रा में पूंजी लगाये जाने की वजह बताते हुए कहा कि ज्यादातर बैंकों की वित्तीय हालत खस्ता है। इससे उनकी ऋण देने की क्षमता सीमित हो गई है। जेटली ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में बैंकों की कर्ज क्षमता में सुधार करना सरकार की वरीयता में होगा। इसके लिए सरकार बैंकों को ज्यादा फंड उपलब्ध कराएगी और सरकारी बैंकों को मजबूती देने की अन्य योजनाओं को पूरा करेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुस्ती के बावजूद भारत ने स्ट्रक्चरल चेंज की जरूरत को समझा है। इसलिए अगले साल पिछले दिनों के मुकाबले इस दिशा में ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए एडवाइजर नियुक्त कर दिये हैं। जल्दी ही सरकार अगले कदम के साथ सामने आएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इस साल विनिवेश के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।