सुरंग में पानी के रिसाव की समस्या का हल होगा
उत्तरकाशी, । तांबाखाणी सुरंग में पानी के रिसाव की समस्या का हल होगा। लगभग 24 लाख की लागत से हो रहे सुरंग के सौंदर्यीकरण कार्य में पानी के रिसाव की समस्या को शामिल नहीं किया गया था। जिसे कार्यदायी संस्था अवस्थापना खंड सिंचाई विभाग ने सुरंग के सौंदर्यीकरण कार्य में शामिल करने की बात कही है। यहां ट्रीटमेंट के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी तांबाखाणी सुरंग में पानी के रिसाव की समस्या हल नहीं हो पाई है। सुरंग के बीच में पानी के रिसाव के कारण जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का आलम रहता है। हाल में, सुरंग की बदहाल स्थिति पर तत्कालीन डीएम मयूर दीक्षित ने करीब 25 लाख की लागत से अवस्थापना खंड सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। जेई अंजेश सैनी ने बताया कि सुरंग में दोनों ओर से 20-20 मीटर तक गंगोत्री, यमुनोत्री धाम, हर्षिल घाटी आदि की पेंटिंग बनवाई जाएगी। साथ ही रेलिंग को साफ कर उस पर पेंट किया जाएगा। ईई मंजू डेनी ने बताया कि सुरंग में पानी के रिसाव की समस्या सौंदर्यीकरण कार्य के इस्टीमेट में तो नहीं है, फिर भी इसे इसमें शामिल किया जाएगा। सुरंग में सालभर पानी के रिसाव की समस्या रहती है। इसका ट्रीटमेंट अलग से करेंगे।