आर्मी पब्लिक स्कूल में किया गया फायर ड्रिल का अभ्यास’
अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा चल रहे फायर सीजनके दृष्टिगत घरों/सार्वजनिक स्थानों में अग्नि दुर्घटना के दृष्टिगत स्कूली बच्चों को फायर फाईटिंग/अग्नि सुरक्षा व रेस्क्यू से सम्बन्धित जानकारी व जागरूकता के उद्देश्य से मुख्य अग्नि शमन अधिकारी श्री वंश बहादुर यादव व उनकी टीम द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों को फायर फाईटिंग/अग्नि सुरक्षा व रेस्क्यू से सम्बन्धित मॉक ड्रिक का अभ्यास कराया गया। उक्त रेस्क्यू में स्कूली बच्चों व आर्मी के जवानों द्वारा भाग लिया गया। अग्नि दुर्घटना बचाव मॉक ड्रिल को सम्पन्न कराने के लिये अध्यापकों के नेतृत्व में बच्चों की अग्नि शमन टीम, खोज-बचाव टीम, चिकित्सा टीम, जागरूकता टीम, आदि अलग-अलग टीम बनाकर मॉक ड्रील के माध्यम से अग्नि दुर्घटना के बचाव के बारे में स्कूली बच्चों को जागरुक करने के लिये प्रदर्शन किया गयाए साथ ही बच्चों को फायर उपकरण फायर एस्ट्रींगगुसर का प्रयोग बिजली के उपकरणों से लगने वाली आगएगैस सिलेण्डर के माध्यम से होने वाली दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर श्री एस०राठी (मेजर), श्री सुशील जोशी (प्रधानाध्यापक) जसविन्दर सिंह, रंजीत तिलारा, राजेन्द्र नेगी, रमेश चन्द्र जोशी, राजेन्द्र चन्द्र जोशी, हिमांशु पंत व पुलिस फायर टीम आदि उपस्थित रहे।