शिवराज के 2 मंत्रियों का पद हो सकता है समाप्त
भोपाल । कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की है. जेपी धनोपिया का कहना है कि दोनों मंत्री विधानसभा के निर्वाचित सदस्य नहीं हैं. साथ ही दोनों मंत्री विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी हैं और उनका अब छह माह में विधायक बनना संभव ही नहीं है, क्योंकि प्रदेश में मतदान 3 नवंबर को होगा. जेपी धनोपिया ने यह मांग बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों की बैठक में की। इस दौरान जेपी धनोपिया ने अधिक तापमान या कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग कोविड-19 मतदान केंद्र बनाने की मांग की. जेपी धनोपिया का कहना है कि मतदाता का तापमान अधिक आने पर उसे वापिस कर अंतिम घंटे में मतदान की अनुमित देना न्यायसंगत नहीं है. क्योंकि मतदाता एक बार वूथ सेंटर से वापस जाने के बाद कोरोना के डर से दोबारा वोट देने नहीं आएगा।