उत्तराखण्ड के लोग अलग राज्य में फसें प्रदेश सरकार ने दी घर वापसी के लिए 31 तक छूट
संदीप शर्मा
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि 31 मार्च को लॉकडाउन में 13 घंटे की छूट रहेगी। राज्य के अंदर फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए सरकार यह छूट देगी। सीएम रावत ने कहा कि राज्य के अंदर फंसे लोगों को 31 मार्च की सुबह सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक बसों से उनके घर पहुंचाया जाएगा।इसके अलावा सीएम रावत ने कहा कि राज्य में आवश्यक सामानों की बिक्री करने वाली दुकानें सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एख बजे तक खुली रहेंगी। राज्य के लोगों को जरूरी सामनों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लागू किए गए लॉकडाउन को सफल बनाएं। सरकार किसी भी चीज की कमी नहीं होने देगी।अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों के मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी उन्होंने जानकारी दी। सीएम रावत ने कहा कि दिल्ली और मुंबई स्थित उत्तराखंड भवन में राज्य के लोगों के रहने और खाने के लिए व्यवस्था की गई है। जिन्हें भी दिक्कत हो रही है, वे यहां पहुंचे। वहां मौजूद अधिकारी सभी की मदद करेंगे।