पहाड़ की शांत वादियों को पनाहगाह बना सकते है घुसपैठिए : CM
उत्तरकाशी ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आशंका जताई कि घुसपैठिए पहाड़ की शांत वादियों में अपना ठिकाना बना सकते हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि प्रदेश में बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्या अथवा किसी भी अन्य घुसपैठियों को नहीं आने दिया जाएगा। चीन की सोच को विस्तारवादी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले चीन के सैनिकों ने चमोली के बाड़ाहोती में घुसपैठ की थी, जिन्हें हमारे सैनिकों ने भगा दिया।मेरे मन में यह इच्छा थी कि इस बात को भी आप सभी से साझा कर दूं। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में 52 करोड़ की लागत से टिहरी झील पर बने ब्रिज आर्क पुल के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सीमांत प्रदेश है और यहां छह सौ किलोमीटर सीमा चीन और नेपाल से सटी है। पहाड़ में घुसपैठिए अपना ठिकाना बना सकते हैं और यह सामरिक दृष्टि से संवेदनशील प्रदेश के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि घुसपैठियों को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पिछले दिनों हुई चीन के सैनिकों की घुसपैठ का भी जिक्र किया। कहा, चीन की विस्तारवादी सोच है और उसकी निगाहें हमारी ओर हैं। कुछ दिन पहले चमोली के बाडाहोती में चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी। हमारी सेना ने वहां से घुसपैठियों को भगाया था।