चौकी प्रभारी आराघर राजेश असवाल के नेतृत्व में घटना का खुलासा आरोपी सलाखों के पीछे
देहरादून। चौकी प्रभारी आराघर राजेश असवाल के नेतृत्व में घटना का खुलासा कर आरोपी सलाखों के पीछे भेजा गया है वादिनी श्रीमती रेखा भट्ट निवासी इंदर रोड डालनवाला देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 199/20 धारा 356 आईपीसी बनाम वाहन चालक स्कूटी नंबर uk07 ए जेड 4874 पंजीकृत हुआ वादिनी द्वारा अपनी तहरीर में उल्लिखित किया कि जब वह ऑफिस नगर निगम से घर जा रही थी तो इंदर रोड पर पीछे से एक स्कूटी सवार युवक द्वारा पास आकर कंधे पर रखा वापस छीन कर भाग गया डालनवाला पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आज दिनांक 12-11-2020 को अभियुक्त दीपक धौंडियाल पुत्र धनीराम उम्र 20 वर्ष निवासी ईश्वर विहार तपोवन थाना रायपुर देहरादून को घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व वादिनी के मोबाइल एप्पल आईफोन सहित रायपुर रोड से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर तपोवन सड़क किनारे झाड़ियों से वादिनी का पर्स व अन्य जरूरी कागजात बरामद किए गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि स्कूटी उसके द्वारा चक्कू वाला देहरादून से चोरी की गई है कोतवाली नगर देहरादून से जानकारी पर उक्त संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 333/20 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत होना ज्ञात हुआ अभियुक्त को बाद बता कर कारण गिरफ्तारी नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पकडे गये सामान का विवरण एक स्कूटी एक्टिवा, मोबाइल एप्पल आईफोन, आधार कार्ड ,परिचय पत्र ,दवाइयों के पर्चे व दवाइयां,ऑफिस की चाबियां, लेदर का लेडीज पर्स आदि सामान बरामद किया गया।