देहरादून में दो दिन के लॉकडाउन का पुराना वीडियो वायरल, जिलाधिकारी कार्यालय ने बयान जारी कर वीडियो का खंडन किया
देहरादून, । राजधानी देहरादून में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद अगले दो दिन (शनिवार और रविवार) को पूर्ण लॉकडाउन रहने की अफवाह फैल गई। इस पर जिलाधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। शहर में मौजूदा व्यवस्था ही लागू रहेगी।शुक्रवार सुबह किसी ने पिछले साल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें शनिवार और रविवार को राजधानी दून में लॉकडाउन रहने की जानकारी दी गई। एक साल पहले टीवी चैनल पर प्रसारित हुए इस वीडियो में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव का बयान भी था। इसमें वे दून में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की बात कह रहे थे। देखते ही देखते यह वीडियो तमाम व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा। सभी जगह लोग एक-दूसरे से जानकारी लेने का प्रयास करने लगे। जिलाधिकारी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय में लोग फोन कर वीडियो की पुष्टि का प्रयास करते रहे। मामले की जानकारी सामने आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय ने बयान जारी कर वीडियो का खंडन किया। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दून में लॉकडाउन को लेकर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुराना वीडियो शेयर किया गया था, जिससे लोगों में भ्रम फैला। उन्होंने लोगों से इस तरह के वीडियो साझा न करने और अफवाहों से बचने की अपील की।