नई गाइडलाइन का दिखने लगा असर
नैनीताल। उत्तराखंड में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की अनिववार्यता से रामनगर के पर्यटन कारोबार पर इसका असर दिखने लगा है। रामनगर के रिसॉर्ट व होटलों में ही इस वीकेंड की 35 से 40 फीसद बुकिंग निरस्त हो चुकी है। रिसॉर्ट में बुकिंग निरस्त होने से कॉर्बेट पार्क पर भी इसका असर पड़ेगा। ऐसे में इस साल भी पर्यटन कारोबार तरह के प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आने पर सख्ती कर दी गई है। उत्तराखंड में आने पर लोगों को अपने 72 घंटे पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। रिपोर्ट नहीं लाने पर शहर के बार्डर पर लोगों को कोविड टेस्ट किया जाएगा। क्वारंटाइन होने से बचने के लिए जो लोग छुट्टी मनाने रामनगर में आना चाह रहे थे। उन्होंने कई रिसॉर्ट व होटलों में अपनी बुकिंग निरस्त कर दी है। शुक्रवार, शनिवार व रविवार को वीकेंड पर रामनगर में काफी बुकिंग हो चुकी थी। अब रिसॉर्ट में इन दो दिनों की 35 से 40 फीसद बुकिंग पर्यटक निरस्त करा चुके हैं। यदि यही हाल रहा तो आगे कारोबार पर और भी असर पड़ेगा।