12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी भी मैदान में उतरने की तैयारी में
देहरादून, । सातवें वेतनमान के लाभ समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर सुनील उनियाल गामा को मांगपत्र सौंपा व चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो वे आंदोलन पर मजबूर होंगे। नगर विकास कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नाम बहादुर, सचिव सत्येंद्र कुमार, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार व सचिव धीरज समेत योगेश आनंद, अमीरूद्दीन, बाबूलाल आदि ने महापौर से मुलाकात की। कर्मचारियों ने मांगपत्र देते हुए कहा कि निगम प्रशासन ने उनकी समस्याओं का लंबे समय से निदान नहीं किया है, जिससे हर वर्ग के कर्मचारी में आक्रोश है। उन्होंने सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त वर्ष 2016 दिलाने को शासन से शासनादेश कराने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति व सातवें वेतनमान के अंतर्गत लागू आवासीय भत्ता दिलाने समेत फील्ड कर्मियों को वाहन भत्ता देने व आवासहीन कर्मियों को सर्किल रेट पर भूमि देने व चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने की मांग की।