चकराता में पर्यटकों की आमद बढ़ी
चकराता, । दीपावली और वीकेंड की छुट्टियों के चलते इन दिनों चकराता में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। जिससे पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरों पर भी रौनक बढ़ गई है। इन दिनों क्षेत्र के होटलों में पचास प्रतिशत तक की बुकिंग हो चुकी है। बढ़ती ठंड के बावजूद पर्यटक देर रात तक छावनी बाजार में घूम रहे हैं। दशहरे के बाद से ही चकराता में पर्यटकों की आमद में गिरावट आने से सभी पर्यटन स्थल सुनसान पड़े थे। स्थानीय व्यापारी मानने लगे थे कि अब बर्फवारी के दौरान ही पर्यटक क्षेत्र का रुख करेंगे। लेकिन दीपावली की छुट्टी और वीकेंड होने के चलते शुक्रवार शाम से ही काफी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंचने शुरू हो गए हैं। शनिवार सुबह से पर्यटकों ने टाइगर फॉल, मोयला टॉप, सनसेट प्वाइंट, कोटी कनासर का रुख किया, जिससे पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। टूरिस्ट डेवलपमेंट व होटल एसोसिएशन के सचिव अनुपम तोमर का कहना है कि होटलों में करीब पचास प्रतिशत की बुकिंग दर्ज की गई है।