देहरादून,। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून खो-खो और योगा प्रतियोगिता का आयोजन जेबीआईटी, देहरादून के परिसर में दिनांक 14- 15 अक्टूबर 2022 को संपन्न किया गया्र जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न संस्थाओं की खो-खो और योगा टीम द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमें महिला श्रेणी में देहरादून के महिला प्रौद्योगिकी संस्थान की छात्राओं ने खो-खो और योगा दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्थान की खो खो टीम में आरती नेगी, सांची शर्मा, रितिका आस्था, नेहा रमोला, निर्मला बिष्ट, काशीद्य रावत,सृष्टि वर्मा, संतोषी, शेफाली वर्मा तथा अंजलि नेगी ने भाग लिया एवं योगा प्रतियोगिता में भट्ट ने भाग लिया् कुमारी शिक्षा ने योगा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार का खिताब जीता् डॉ. आर.पी.एस गंगवार निदेशक द्वारा समस्त छात्राओं तथा संस्थान की खेल समिति को बधाई व शुभकामनाएं दी!