बिहार में सबसे पहला टीका सफाईकर्मी रामबाबू को लगाया
पटना । बिहार में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्ळप्डै में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ किया. सबसे पहले IGIMSमें टीकाकरण अभियान की शुरुआत के मौके पर पौधारोपण किया. टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद मंगल पांडेय ने कहा कि 3980 एक्टिव केस बिहार में अभी हैं और राज्य में 97.97 रिकवरी रेट है. जानकारी के अनुसार, बिहार में पहला टीका सफाई कर्मचारी रामबाबू को लगाया गया. वहीं, दूसरा टीका एंबुलेंस ड्राईवर अमित कुमार को लगाया गया. दोनों ही मेडिकल स्टॉफ पहला टीका लेने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।