जिलाधिकारी ने वेयर हाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज खाद्य सामग्री के भण्डारण एवं आंवटित करने हेतु बनाये गये अन्नपूर्णा वेयर हाउस का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये कि जरूरतमदों एवं प्रभावित परिवारों को अन्नपूर्णा राशन उपलब्ध कराने के साथ ही सामग्री वितरण का लेखा-जोखा भी रखा जाय। लाॅक डाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराये जायें एवं दून अस्पताल परिसर में तथा दर्शनलाल चैक में निर्माधीन कार्यों में कार्य करने वाले श्रमिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्नपूर्णा वेयर हाउस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए निरन्तर सेनिटाइजेशन का कार्य भी सम्पादित करवाने, के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र का भी निरीक्षण किया हेल्पलाईन के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की काॅल एवं उस पर की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गयी।