उत्तराखंड के इन शहरों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों के गायब होने से मचा हड़कंप
रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जिले के अलग-अलग शहरों में कोरोना के 8 पॉजिटिव लोग स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने इन 8 लोगों की सूची पुलिस और एलआईयू को सौंप दी है।पुलिस लोगों की मदद से फरार संक्रमितों की तलाश में जुटी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन लोगों द्वारा सैम्पलिंग के दौरान ही अपने मोबाइल नम्बर गलत दिए हैं।कोरोना को लेकर एक ओर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लोगों को जागरूक और एक दूसरे को भी सजग और सर्तक कर रहे हैं वहीं कुछ लोग कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी अस्पताल और आइसोलेशन से दूर भाग रहे हैं।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा और अन्य क्षेत्रों के करीब 8 लोगों का पता नहीं लग पाया है। इन सभी की रिर्पोट पॉजिटिव है। काफी प्रयास करने के बाद भी उनके नम्बर बंद हैं।उन्होंने बताया कि इसकी सूची एलआईयू और पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस की मदद से खोजबीन की जा रही है। उनके द्वारा जो मोबाइल नम्बर सैम्पल लेने के दौरान दिए गए वह ठीक नहीं है।