आजादी के बाद यहां तैयार हुई टनल, नहीं लगेगा जाम
देहरादून : दून-दिल्ली हाईवे पर मां डाट काली मंदिर के पास टनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए टनल की खुदार्इ पूरी हो गर्इ है। मकर संक्रांति पर इस टनल की खुदार्इ का काम पूरा हुआ है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पीडब्ल्यूडी ने टनल की दोनों तरफ की खुदार्इ का काम पूरा कर लिया है। टनल का निर्माण कार्य पूरा होने और जनता के लिए खुलने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटिश शासन के दौरान 1921 में टनल बनायी गयी थी। जिसकी चौड़ाई कम होने की वजह से वहां अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं इस नर्इ टनल के बनने से न सिर्फ वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से होगी, बल्कि यातायात दबाव भी कम होगा।