मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले उत्तराखंड की जनता को भी काफी खुशहाल दिशा की ओर ले जा रहे
देहरादून,। उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार नित नए फैसले ले रही है, जो कि जन सुविधाओं को समर्पित हो रहे हैं । चाहे वह उत्तराखंड राज्य के विकास को लेकर धामी सरकार के फैसले हो या फिर यहां की जनता को दी जाने वाली सुख सुविधाएं देने के मामले हो, हर दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर फैसले लेते हुए दर कदम दर आगे बढ़ रही है । पुष्कर सिंह धामी को अभी मुख्यमंत्री बने 1 वर्ष का समय भी नहीं हुआ है कि उन्होंने अपनी इस अल्प अवधि के दौरान चंद महीनों में ही राज्य के विकास तथा जनता के हित में सैकड़ों महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगा दी है । कई फैसलों के परिणाम धरातल पर भी देखने को मिलने लगे हैं । अपनी हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में धामी मंत्रिमंडल ने कई फैसले जहां जनता को राहत भरे दिए हैं, वहीं इन फैसलों में कैबिनेट ने नैनीताल स्थित हाई कोर्ट को हल्द्वानी में शिफ्ट करने का फैसला भी लिया है जो कि कई दृष्टि से सराहनीय और राहत भरा फैसला माना जा रहा है । हल्द्वानी में हाईकोर्ट के स्थापित होने से जहां वादकारियों को काफी सुविधा एवं राहत मिल पाएगी, वही विकास को भी अनेक दृष्टि से पंख निश्चित रूप से लगेंगे । उत्तराखंड राज्य विकास की दिशा में काफी आगे बढ़ता जा रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले कार्य काल में भी चंद महीनों के भीतर विकास के कई कार्य किए थे, जिनको कि उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक भाजपा आलाकमान ने बखूबी सराहा । यही वजह मानी जा रही है कि पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी भाजपा आलाकमान ने तथा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे कार्यों के लिए सराहते हुए फिर से उत्तराखंड की बागडोर मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को सौंपी है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले यहां की जनता को भी काफी खुशहाल दिशा की ओर ले जा रहे हैं जिसमें की कोई संदेह नहीं है ।